एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 30 )
फाइनली अनिशा और आरव कि लाइफ में सब सोटआउट हो गया था विद्युत को भी अब अपनी गलती का एहसास हो गया था और अब वो अपनी न्यू लाइफ स्टार्ट करने जा रहा था अपनी माँ और बीवी के साथ । आरव अनिशा के घर वालोंं ने खुद उनका रिश्ता करा दिया था सारे दोस्त खुश थे । विवान और मिशा ने भी अब बोल दिया अपने घरवालो को कि अब वो लोग शादी कि डेट निकलवा सकते है ।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
मून लाइट कैफे 🌃
"आरव अब सब कुछ नोर्मल हो गया अब तो बिना सियापा के तुम दोनों का रिश्ता भी तेय हो गया तो क्यूँ ना इसे सेलिब्रेट किया जाए "
विवान ने खुश हो के आरव से कहा उसकी बात से बाकी दोस्त भी सहमत हुए ।।
"हा यार और हमारे एग्जाम भी हो चुके पता नहीं रिजल्ट कब तक आएगा तो जब तक नहीं आता रिजल्ट तब तक हम सब साथ में कहीं घूमने चलते है " मिताली ने विवान का साथ देते हुए कहा ।।
आरव ने दोनों कि बात सूनी और सोच के बोला - बात तो सही हि है वैसे भी इतना कुछ हुआ और तो और हमारे दोनों का प्रपोसल भी गुस्से गुस्से में हुआ कुछ लव शव वाला फील हि नहीं आया क्यूँ मिस बिवाल सही कहा ना मैंने" आरव अनु को चिड़ाते हुए बोला अनु उसे घूरने लगी ।।
मिशा बोली - वैसे आईडिया बुरा नहीं है तो बताओ कहा चलने का प्लेन है ।।
आरव - हम्म तुम सब सोचो जो सबको ठीक लगेगा वहीं चल लेंगे ।।
मिताली - गोआ चलें
विवान - नहीं यार वहां नहीं वहां शादी के बाद वरना दिल बेहेल गया तो 😄😄 और वो हँस दिया तभी एक दम से चुप हो गया ...... क्योकि मिशा उसकी बात का मतलब समझ गई थी और उसे घुरने रही थी ।।
विवान अपने दांत दिखाते हुए बोला 😁😁 - सॉरी बेबी मेरा वो मतलब नहीं था तुम खमा खा गुस्सा हो रही मैं तो तुमसे हि बस तुमसे हि प्यार करता हूँ सच्ची ।।
मिशा मुँह फुलते हुए गुस्से में बोली - पता है तुम्हारे बात का क्या मतलब है क्या नहीं ,,,,,, तुम सच में बहुत बड़े वाले फ्लटी हो ,,,, एक बात सुन लो अब किसी लड़की को आंख उठा के भी देखा ना तो आंखे नोच लुंगी समझे कि समझाऊ 😤😤
विवान 😨😨- बेबी ये क्या बोल रही हो तुम आंखे निकल लोगी तो तुमको देखूंगा कैसे ,,,,,, ये सगाई के बाद साइको हो गई है ,,,,, आरव ये सीधी थी जब शादी क्या तेय हुए ये ऐसी हो गई ,,,, तू बच जा अभी बोल रहा हूँ अनिशा तो पहले भी खतरनाक थी शादी के बाद तो तुझे कच्चा हि खा जाएगी ।।
उसकी बात सुन अब अनिशा भी विवान को गुस्से में घूरने लगी !!
उन दोनों को विवान को ऐसे घूरत देख मिताली बोली - अबे ओय गधे क्यूँ अपनी होने वाली बीवी और भाभी से पीटना चाहता है शांत रह ना यार !! विवान अब शांति से बैठ मिशा जा पकड़ के बैठता है मिशा उसका हाथ गुस्से से झटक देती है। सब उनकी नोकझोक देख बस मुस्कुरा देते है ।।
सब अपनी अपनी तरफ से घूमने कि जगह बता रहे थे कोई मनाली कोई मंसूरी पर सब यही बोल के ना कर दे रहे थे कि शादी के बाद जाएँगे ।।
अब नील एक दम खीज गया और झुनझलाते हुए बोला 😖😖- क्या हे यार मतलब तुम लोग को जब शादी के बाद जाना है तो क्यूँ टाइम वेस्ट कर रहे हो जो जगह बोलो वहीं शादी के बाद । एक काम करो ये सब जगह शादी के बाद जाने लायक है ना तो तुम सब तीर्थ यात्रा पर चलें जाओ मैं वैष्णों देवी कि टिकट निकलवा देता हूँ
आरव - अच्छा मेरे शेर शांत शांत ज्यादा गुस्सा नहीं कर शांत हो जा । चलो एक काम करते है हम सब नैनीताल चलते है कैसा आईडिया है
नील उठते हुए - नहीं अब मुझे जाना हि नहीं है दिमाग कि दही कर दी पूरी तुमसब् ने तुमलोग अब जाओ जहां भी जाना मैं नहीं जा रहा 😏😏 हू हू
आरव उसकी हरकत देख हल्का सा मुस्कुराया और बोला - अवनि तुम भी चल रही ना तेरी तो फेर्वेट जगह है ना वो ।
उसकी बात सुन कि अवनि भी जा रही है नील रुक गया और आरव के पास आते हुए बोलाब् - वैसे मैं मजाक कर रहा था 😁😁 मैं तो चल हि रहा हूँ वो तो बस थोड़ा तुझे परेशान कर रहा था । चलो सब पेकिंग कर लो हम कल निकलते है ।
आरव उसकी नौटंकी पर हँस दिया । सारे दोस्त वहा से निकल अपने अपने घर कि तरफ चल दिए । मिताली जा रही थी आरव ने उसे रोक के अपने साथ ले गया ।
:: आरव कि कार ::
आरव आराम से कार ड्राइव कर रहा था अवनि पीछे बैठी कानों में हेड फोन लगाए आंख बंद किये गाने सुन रही थी । मिताली बहुत मुस्कुरा मुस्कुरा के फोन पर किसी से चेट कर रही थी । आरव उसको देख कर बोला
आरव - क्यूँ बे मोटी किससे इतना मुस्कुरा के बातें हो रही है देख रहा हूँ तेरे को आज कल बहुत चमक आ गई है और फोन पर देख मुस्कुराने लगी कोई मिल गया है क्या । अगर हा तो बता दे कौन है ।।
मिताली फोन साइड रख के उसे घूर के देखते हुए बोली - ऐसा है ज्यादा दिमाग चलाने कि जरुरत नहीं है वरना घुटनो मे दर्द हो जाना है तेरे ज्यादा सोचने से ।
उसकी ये बात सुन अवनि अपना हेड फोन निकाल के बोली - गुड वन दीदू हाईफाई इसी बात पे (दोनों हस्ते हुए हाईफाई देते है) आरव दोनों को गुस्से में घूर कर रह जाता है ।।
आरव् - वैसे रोहन भाई अच्छे है न ।।
मिताली खोई हुई सी बोली - "हम्म बहुत "।।
आरव - ओ हो मतलब कुछ तो हा है कुछ होना बाकी है हाना ।।
मिताली होश में आती हुई बोली - आरव स्टॉप ईट ऐसा कुछ नहीं है दोस्त है वो बस अच्छे ।।
आरव भी उसे शरारत भारी मुस्कान दे कर बोला - हम्म दोस्तत्त्त्त्त (त को थोड़ा लंबा खींच के बोला ) वैसे तुम्हारे जस्ट फ्रेंड भी आ रहे है क्या हमारे साथ ।।
मिताली - पता नहीं मिशा से पुछ्ले मुझे नहीं पता (ये बोल मुँह बना के वो बाहर देखने लगती है )
आरव उसे देख सिर्फ मुस्कुरा के रह जाता है और ड्राइव करने लगता है ।।
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
अगले दिन सब रेडी हो कर नील के घर पर आ गए थे मिताली आरव विवान अवनि साथ में आए थे थोड़ी देर बाद अनिशा काव्या मिशा रोहन के साथ आ गई । अनाया नहीं जा रही थी क्यूँ उसे ट्रेवलिंग में दिकत होती है और अब उसके अंदर एक छोटा सी जान भी पल रही थी इसलिए उसकी सेफ्टी देखते हुए अरिश ने मना कर दिया बाकी भी उसी फ़िक्र समझ सकते थे इस लिए किसी ने कुछ नहीं कहा ।।
नील के घर से सब निकल गए वो सब अपनी फॅमिली बस से हि जा रहे थे सब अपना सामान उसमें रख देते है और बैठ जाते है ड्राइवर गाड़ी आगे बड़ा देता है सब अपनी अपनी सीट पर अपने अपने पार्टनर के साथ बैठ जाते है मिशा विवान एक साथ आरव अनु एक साथ मिताली अकेली बैठी होती है तो रोहन उसके पास बैठ जाता है नील सबके सामने अवनि के साथ कैसे बैठता इसलिए वो अलग से उसके आगे वाली सीट पर बैठ जाता है अवनि के साथ काव्या बैठ जाती है ।।
सफर लम्बा था तो सब गेम्स खेल रहे थे । सब ने ट्रुथ और ड्रेयर खेलने लगे सबसे पहले मिशा कि बारी आई -
नील बोला - हम्म तो बताओ क्या किया जाए सच पूछा जाए कि कुछ कराया जाए ।।
मिशा - जो तेरी मर्जी वो क्या ले ।।
नील - चल दोनों ले ले ।।
मिशा - अरे ऐसे कैसे कोई एक बोल या कुछ सच पूछ ले या तो dare देदे ।।
नील - तो चूनना तुझको है जब मुझे बोलेगी तो यही होगा ना ।।
अनिशा बीच मे बोली - यार लड़ो मत न् मैं देती हूँ चल तू विवान को हम सबके सामने प्रपोस कर हमने विवान का प्रपोसल देखा था तेरा नहीं हुआ आज कर दे प्रपोस चल शुरू हो जा मेरी जान ।।
मिशा ने एक नज़र अनिशा को देखा एक नज़र विवान को और फिर सबकी तरफ देख कर बोली - यार सबके सामने मुझे शर्म आएगी ।।
उसकी बात सुन अनिशा बोली अच्छा जी बहुत शर्म आ रह्क् चुपचाप कर वरना सजा मिलेगी और सजा में तुझे विवान को किस करना होगा अब चोइस तेरी है ।।
मिशा आंखे फाडे उसे देखने लगी ओर् मुँह बना के बोली - तू ना बहुत बूरी है तू दोस्त नहीं दुश्मन है हू 😕😕😕
विवान अनिशा के पास् आ के मिशा को देखते हुए बोला - ये दुश्मन नहीं मेरी होने वाली भाभी है देखो न मेरे दिल कि बात कितनी आसानी से समझ गई । मिशा मुँह टेढ़ा कर के उसे देखती है ।
विवान बोला झूठी उदासी दिखाते हुए बोला 😒😒- कोई बात नहीं तुम्हें नहीं करना तो तुम टेन्शन मत लो गेम हि है । तुम सब आगे शुरू करो ।
उसका उतरा चेहरा देख मिशा उसका हाथ पकड़ लिया विवान रुक गया और पलटा तो मिशा अपने घुटनो पर बैठी थी उसका हाथ पकड़े बोली - मुझे नहीं पता कि किसी को कैसे प्रपोस करते है । आजतक किसी को डेट नहीं किया ना हि कभी किसी से प्यार हुआ । मेरी दुनिया सिर्फ मम्मा पापा भाई और मेरे दोस्त थे । प्यार नाम से हि मुझे चीड़ थी लड़कों से दूर हि रहती थी । पर जब से तुम मिले हो एक अलग सा हि एहसास होता है मुझे । जयपुर से हि तुम अच्छे लगने लगे पर पता नहीं चला । यहाँ तुम्हें फिर देखा तो अच्छा लगा धीरे धीरे प्यार हो गया । और जिस दिन तुमने मुझे प्रपोस किया उस दिन से सिर्फ तुम्हरी हो गई । बस इसे ज्यादा नहीं बोल सकती । अब मुझे उठाओ यार मेरे घुटनो में दर्द हो रहा है ।। उसकी बात सुन विवान ने उसे उठाया और कस के गले से लगा लिया दोनों को देख सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई । दोनों वापस अपनी सीट पर बैठ गए ।।
बॉटल घुमाया गाय अब बारी मिताली कि थी - उसने ट्रुथ लिया तो नील ने उसे पूछा " देख हमें जहां तक पता है कि तेरा कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है और बीचारे जितनो ने तुझे प्रपोस किया वो कहीं के नहीं रहे किसी का हाथ टुटा तो किसी का सर ,,,,, तो मिस लेडी डॉन आपको कभी किसी से प्यार नहीं हुआ ।
मिताली ने जब उसका क्वेश्चन सुना तो नाजाने क्यूँ उसकी नज़र रोहन पर चली गई जो उसे हि देख रहा था जिसे उसे भी इस सवाल का जवाब जाना हो मिताली उसे देख कर नील से बोली " हम्म बात तो सही है कि जिसने भी आज तक प्रपोस किया वो सिर्फ मुझसे पिता क्यूँ कि वो प्यार नहीं लालच था वो सब मुझसे नहीं मेरी सुंदरता से प्यार कर के मेरे पास आते थे जो मुझे पसंद नहीं मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो मेरे रूह से प्यार करें ना ओके मेरे जिस्म से इसलिए आज तक कोई नहीं है बट क्या पता मिल जाए और मुझे उससे प्यार हो जाए ।।
उसकी बात से सब काफी इन्प्रेस हो गए रोहन मिताली को देख कर मुस्कुरा दिया और मन में बोला - एक हि दिल है मेरे पास कितनी बार जितनो यार । जितना तुमको जानते जा रहा हूँ हो ज्यादा चाहते जा रहा हूँ ऑफ प्यार होता जा रहा है तुमसे "
वो खोया हुआ सा बैठा था विवान ने उसे हिलाते हुए कहा - भाई ......भाई ।।
रोहन होश मे आते हुए बोला - हा .....हा क्या हुआ ।।
विवान - आप्क्ज् टर्न है अब चलिए बताइये ट्रुथ और dare ।।
रोहन ने dare चूज किया तो सबने उसे गाना गाने को कहा ।।
रोहन ने आरव से उसका गिटार माँगा उसे सेट किया और गाना शुरू किया -
किस तरफ है आस्मां
किस तरफ ज़मीन
खबर नहीं खबर नहीं
हाह्ह्ह्ह
जब से आया है सनम
मुझको खुद की भी खबर नहीं
खबर नहीं
हूऊह्ह्ह
होश गुल सपनो की में बंधू गुल्ल
आँख कब खुली
खबर नहीं खबर नहीं
( वो गाते हुए उसकी नज़र मिताली पर हि थी और मिताली कि रोहन पर दोनों को ऐसा खोया हुआ देख सब उन हि दोनों को देख रहे थे रोहन मिताली में खोया हुआ गया जा रहा था बाकी सब उन्हें हि देख रहे थे सब हल्के हल्के मुस्कुराने लगे रोहन ने गाना खत्म किया )
विवान उसकी चूटकी लेते हुए बोला - क्या बात है बड़े भईया बड़ी फीलिंग के हाथ गा रहे थे आपको 😆 किसके ख्यालो में खो के गा रहे थे । वैसे बड़ा गज़ब का गाया आपने ।।
रोहन ने उसे घूर के देखा और बोला - बेटा शादी अभी हुई नहीं है होनी बाकी है तो थोड़ा सम्हाल के ज्यादा मुझसे मज़े लिए तो सोच लेना ।। उसकी बात सुन विवान मुँह पर ऊगली रख शांत बैठ गया ।। काव्या ने बॉटल घूमा दी इस बार बॉटल आरव पर रुकी म्तलि ने उससे बिना कुछ पूछें dare दे दिया और बोला कि उसे अनिशा के साथ एक कपल डान्स करना है ।।
आरव अपनी सीट से उठा और अनिशा कि तरफ अपने हाथ को बड़ा दिया अनु ने मुस्कुरा के अपना हाथ उसके हाथ में दे दिया आरव ने अपना एक हाथ उसके हाथ मे लिया उसका उसकी कमर से लपेट दिया ऑफ उसे अपने पास कर लिया । काव्या ने अपने फोन को पीकर से कनेक्ट किया और एक रोमेन्टिक सा सॉंग प्ले कर दिया -
दिल का ये क्या राज़ है जाने क्या कर गये,जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये,करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू आइ लव यू तू रु रु येह.. दिन भर करे बातें हम
दोनों एक दूसरे मैं खोए हुए से अपने डान्स में और गाने में डूबे हुए थे । आरव ने अनिशा को अपने आप पास खींच लिया । और वो इतना खो गए कि उन्हें होश भी नहीं रहा थी सब वहां उन्हें हि देख रहे है आरव अपने चेहरे को अनु के चेहरे के करीब लेता जा रहा था सबकी आंखे ये देख बड़ी हो गई आरव अनु को किस करने हि वाला था कि
मिताली जोर से चील्लाई " स्टॉप " दोनों होश में आए और एक दूसरे से अलग होके खडे हो गए और रिलाइस हुआ कि क्या करने जा रहा था दोनों हि शर्म से लाल हो गए ।।
मिताली - मतलब लाज शर्म कुछ है कि नहीं तुम दोनों में मतलब मौका मिला नहीं गुलु गुलु शुरू ,,,,, हे भगवान क्या जमाना आ गया ,,,, कुछ तो कुछ बड़ो का लिहाज करो ।।
उसकी नौटंकी देख आरव बोला बस हा ज्यादा ओवर एक्टिंग नहीं कर और वैसे भी वो होने वाली बीवी है मेरी मैं किस करुँ कुछ भी करुँ तू बेशर्म देख क्यूँ रहे थे आंखे बंद कर लेते अपनी फोकट का रोमांस खराब कर दिया ।।
मिताली 😲😲 - '' एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी....ना कर आरव ना कर....ऐसा सितम तो ना कर ''
उसकी नौटंकी पर सब हंस दिए सबने गेम आगे बड़ाया सबने एक एक कर के ट्रुथ ड्रेयर पूरे किए लास्ट मैं काव्या बची तो वो बोली एक काम करते है मैं गाना गाती हूँ आप सब एक एक पार्टनर लेलो और पेयर बना लो कपल डान्स करते है सबने सहमति जाताई सीट को फोल्ड कर के एक साइड कर सकते थे जिससे अच्छी खासी जगह बन गई आरव - अनिशा 💖 मिशा - विवान 💖 मिताली - रोहन💖 नील - अवनि 💖
काव्या ने गाना शुरू किया -
किसी को सपना लगे तू, किसी को बहती हवा
किसी को बस बातों में, करे पल में यहाँ-वहाँ
किसी के सौ झूठ सुन ले, किसी का सच भी गुनाह
किसी की बस यादों में, करे हलचल सारा जहां
ती आमो मी ती आमो
तू छाँव है, तू धूप है
ती आमो मी ती आमो
तेरे हज़ारों रूप है
कोई समझा नहीं, जो भी है बस खूब है
Falling so crazy in love
ती आमो...
सारे के सारे बस एक दूसरे में खोए हुए थे अनिशा आरव मिशा विवान के गले लगे हुए धीरे धीरे उसके साथ झूम रही थी
रोहन मिताली एक दूसरे कि आँखों में खोए हुए थे आज मिताली के दिल में भी तितलियाँ उड़ रही थी आज उसे रोहन कि आँखों में एक अलग सा एहसास नज़र आया और वो ना चाह के भी उसकी तरफ खींचीं चली जा रही थी ।।
नील अवनि को फाईनली एक दूसरे के करीब आने का मोका तो मिला दोनों बड़े प्यार से एक दूसरे को देख डान्स कर रहे थे ।।
काव्या ने गाना खत्म दिया और सीटी बजाई तो सब होश में आए और आ कर अपनी जगह पर बैठ गए दोपहर में निकले थे अब रात होने वाली थी उन सब ने खाना खाया और रेस्ट करने लगे ।।
कहानी अगले भाग के साथ जारी है ..............................
कमेंट कर के बताना कैसा लगा 😊😊
💝 सुधा यादव 💝
धन्यावद
Seema Priyadarshini sahay
27-Feb-2022 01:02 AM
बहुत खूबसूरत भाग
Reply